नगर निगम शहर में तैयार करेगा आदर्श रोड

 


नगर निगम शहर में तैयार करेगा आदर्श रोड


फरीदाबाद। नगर निगम शहर में 'आदर्श रोड' तैयार करेगा। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक प्रमुख सड़क चुनी जाएगी, जिस पर निगम के सभी विभाग एक साथ काम कर उसे मॉडल रोड के तौर पर तैयार करेंगे। इसके लिए अधीक्षक अभियंता बीरेंद्र कर्दम ने मंगलवार शाम को सभी विभागों के कार्यकारी अभियंताओं की बैठक ली। जल्द ही सड़कों का चयन कर उस पर काम शुरू किया जाएगा।


 

नगर निगम के अधीक्षक अभियंता बीरेंद्र कर्दम ने बताया कि अभी हर विभाग अलग-अलग काम करता है। सफाई विभाग वाले रोड को साफ कर देते हैं, मगर सड़क किनारे हरियाली न हो या स्ट्रीट लाइट खराब हो तो उस सफाई का कोई फायदा नहीं होता। ऐसे में यह तय किया गया है कि शहर की प्रमुख सड़कों का चयन कर उस पर सभी विभाग उसे मॉडल बनाने के लिए काम करेंगे।
बागवानी विभाग सड़क के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट विकसित करेगा। साफ सफाई करवाई जाएगी, अगर कहीं गड्ढे हुए तो उसे भरवाकर पैच वर्क करवाया जाएगा, स्ट्रीट आदि ठीक करवाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जोन के कार्यकारी अभियंता और विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़कों का चयन किया जाएगा, जिसमें सुधार किया जाना है।